रायपुर छत्तीसगढ़ में संविदा जॉब के लिए वेकेंसी
छत्तीसगढ़ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर में इसरो प्रायोजित परियोजना के तहत डेढ़ वर्ष हेतु बी.ई. / बी.टेक. और एम.ई. / एम.टेक. योग्यताधारी से ₹ 37,000/- + 20% एचआरए (प्रति माह) वेतन पर जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के रिक्त 1 पद में भर्ती के लिए वाक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है जिसमे ऑनलाइन आवेदन Email-ID: isroqmd.nitrr@gmail.com के माध्यम से अपना सभी दस्तावेज भेजकर कर सकते हैं।
विभाग का नाम -
छत्तीसगढ़ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर
पदों के नाम -
जूनियर रिसर्च फेलो (JRF)
पदों की संख्या -
अनारक्षित GENERAL / (UR) - 1 पद
ओबीसी (OBC) - 00
अनुसूचित जाति (SC) - 00
अनुसूचित जनजाति (ST) - 00
महिला FEMALE - 00
दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00
पदों के लिए योग्यता -
एनआईटी रायपुर के लिए संविदा जॉब हेतु निकली वेकेंसी के जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) पद में भर्ती हेतु योग्यता बी.ई. / बी.टेक. और एम.ई. / एम.टेक. (सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर विज्ञान) मांगी गई है तथा निम्न अन्य योग्यता भी होनी चाहिए।
वेतन -
जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) पद के लिए संविदा वेतन प्रतिमाह 37,000/- + 20% एचआरए दिया जायेगा।
उम्र सीमा -
रायपुर एनआईटी में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) पद के लिए भर्ती हेतु उम्र सीमा 35 वर्ष होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि -
एनआईटी में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) पद के लिए भर्ती हेतु ऑनलाइन ईमेल से आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 08-अक्टूबर-2025 है।
आवेदन कैसे करें -
छत्तीसगढ़ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) पद हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 08-अक्टूबर-2025 तक ईमेल Email-ID: isroqmd.nitrr@gmail.com के माध्यम से भेज सकते है।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00
ओबीसी (OBC) - 00
अनुसूचित जाति (SC) - 00
अनुसूचित जनजाति (ST) - 00
महिला FEMALE - 00
दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00
चयन प्रक्रिया -
तकनीकी वांछित योग्यता के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट सूची के अनुसार शार्ट लिस्ट तैयार करके वाक इन इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा तथा इंटरव्यू के प्राप्तांक के आधार पर ही चयन किया जायेगा।
0 Comments