छत्तीसगढ़ में हुए सभी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा 2025 के परिणाम

छत्तीसगढ़ में वर्ष 2025-26 में हाल ही में हुए विभिन्न शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा हिन्दी/अंग्रेजी शीघ्रलेखन में गति 100 शब्द प्रति मिनट तथा हिन्दी एवंअंग्रेजी मुद्रलेखन में 5000, 8000 एवं 10000 की-डिप्रेशन प्रतिघण्टा कौशल परीक्षाएं विभाग द्वारा आयोजित की गई थी।

उक्त सभी परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम परिषद कार्यालय के पत्र द्वारा सूचना पटल एवं वेबसाइट में घोषित किये गये है।


chhattisgarh shighralekhan mudra lekhan ctsp exam result 2025


विभाग का नाम -

शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद् लोक शिक्षण संचालनालय

ब्लॉक-सी, प्रथम तल, इन्द्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर


परीक्षा का नाम जिनके रिजल्ट आये है

हिन्दी/अंग्रेजी शीघ्रलेखन में गति 100 शब्द प्रति मिनट 
हिन्दी/अंग्रेजी मुद्रलेखन में कौशल गति 5000, 8000 एवं 10000 की-डिप्रेशन प्रतिघण्टा


पुर्नमुल्यांकन / पुर्नगणना के लिए आवेदन कैसे करें -

अभ्यार्थीगण परीक्षाओं संबधी अन्य जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाईट https://ctsp.cg.nic.in का रोज समय निकालकर अवलोकन करते रहे। तथा इस परीक्षा के पुर्नगणना के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाईट से download कर सकते है।

परीक्षार्थीगण परीक्षा परिणाम वेबसाईट https://ctsp.cg.nic.in/ से download कर सकते है तथा इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी अपने login-id-password से Provisional Certificate (प्रावधिक प्रमाण पत्र) तुरंत Download कर सकेंगें। ध्यान दे - ctsp exam हिन्दी/अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा गति 100 शब्द प्रति मिनट के अभ्यर्थियों द्वारा रिजल्ट जारी करने के दिनांक से 15 दिवस में हिन्दी/अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा के पुर्नमुल्यांकन / पुर्नगणना हेतु

200/- का चालान 0202-शिक्षा खेल-कूद कला तथा संस्कृति, 01-सामान्य शिक्षा 600 सामान्य 0661

में जमा कर चालान की प्रति आवेदन के साथ जमा कर माध्यमिक शिक्षा मण्डल में प्रथम तल कक्ष कमांक 07 पेशन बाड़ा में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।

कार्यालय में डाक द्वारा प्रस्तुत आवेदन / चालान स्वीकार्य नही किये जायेगें।


विभागीय सूचना

रिजल्ट वेबसाइट लिंक