कृषि विभाग अंबिकापुर में रिक्त संविदा पद की भर्ती सूचना
इन्दिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय कृषि अनुसन्धान केंद्र अंबिकापुर छत्तीसगढ़ में गेस्ट साइंटिस्ट के रिक्त 1 संविदा पद को अस्थायी 1 वर्ष के लिए भरने हेतु दिनांक 24/10/2025 को वाक इन इंटरव्यू Seminar Hall, Raj Mohini Devi College of Agriculture Research Station, Ajirma, Ambikapur (C.G.) - 497001 में रखा गया है जिसमे सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
विभाग का नाम -
इन्दिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय कृषि अनुसन्धान केंद्र अंबिकापुर छत्तीसगढ़ 497001
पदों के नाम -
गेस्ट साइंटिस्ट
पदों की संख्या -
अनारक्षित GENERAL / (UR) - 2 पद
ओबीसी (OBC) - 00
अनुसूचित जाति (SC) - 00
अनुसूचित जनजाति (ST) - 00
महिला FEMALE - 00
दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00
पदों के लिए योग्यता -
कृषि विभाग में गेस्ट साइंटिस्ट के रिक्त संविदा पद को भरने के लिए आवेदन हेतु योग्यता मास्टर डिग्री इन एग्रीकल्चर एवं नेट पीएचडी क्वालिफाइड माँगा गया है।
वेतन -
कृषि विभाग में गेस्ट साइंटिस्ट के रिक्त संविदा पद के लिए वेतन दैनिक वेतन के आधार पर दिया जायेगा।
उम्र सीमा -
कृषि विभाग में संविदा भर्ती के लिए उम्र सीमा 45 वर्ष है।
आवेदन की अंतिम तिथि -
कृषि विभाग में गेस्ट साइंटिस्ट के रिक्त संविदा पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 24/10/2025 है।
आवेदन कैसे करें -
गेस्ट साइंटिस्ट भर्ती के लिए कृषि विभाग अंबिकापुर में वाक इन इंटरव्यू दिनांक 24/10/2025 को सेमिनार हॉल, राज मोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केंद्र, अजिरमा, अंबिकापुर (सी.जी.) - 497001 में रखा गया है जहाँ अपने सभी प्रमाण पत्रों को दिए गए प्रारूप में आवेदन भरकर साथ में लेकर जाना है।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00
ओबीसी (OBC) - 00
अनुसूचित जाति (SC) - 00
अनुसूचित जनजाति (ST) - 00
महिला FEMALE - 00
दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00
चयन प्रक्रिया -
तकनीकी योग्यता तथा साक्षात्कार के अंकों के आधार पर गेस्ट साइंटिस्ट पदों की भर्ती की जाएगी।
0 Comments