ई.एस.आई.सी. अस्पताल रावाभाटा, रायपुर छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों पर भर्ती

ई.एस.आई.सी. अस्पताल रावाभाटा, रायपुर छत्तीसगढ़ में सीनियर रेसिडेंट के रिक्त 2 पदों की संविदा भर्ती के लिए वाक इन इंटरव्यू स्थान:- कॉन्फ्रेंस हॉल, द्वितीय तल ईएसआईसी अस्पताल, रावभाटा, रायपुर (छ.ग.)- 493221 में दिनांक 09/10/2025 को रखा गया है जिसमे आवेदन के लिए दिनांक 06/10/2025 तक ईमेल ms-raipur@esic.nic.in में अपने सभी दस्तावेजों के आवेदन प्रारूप के साथ पूरी तरह भरकर भेज सकते हैं।


esic hospital rawabhata raipur chhattisgarh vacancy 2025


विभाग का नाम -

ई.एस.आई.सी. अस्पताल रावाभाटा, रायपुर (सी.जी)-493221


पदों के नाम -

सीनियर रेसिडेंट

विभाग - एक्सीडेंट एवं इमरजेंसी + डेंटल


पदों की संख्या -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 1 पद

ओबीसी (OBC) - 1 पद

अनुसूचित जाति (SC) -

अनुसूचित जनजाति (ST) -

महिला FEMALE -

दिव्यांग DISABLED (PWD) -


पदों के लिए योग्यता -

विशेषज्ञता में पीजी डिग्री या डिप्लोमा/डीएनबी या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस डिग्री के साथ-साथ उसी विषय में कम से कम 02 वर्ष का कार्य अनुभव।

एमसीआई/राज्य चिकित्सा परिषद से वैध पंजीकरण होना चाहिए।


वेतन -

सीनियर रेसिडेंट पद के लिए वेतन 1,15,566/- रुपये प्रति माह का समेकित पारिश्रमिक (55% महंगाई भत्ता + 20% एनपीए + 20% एचआरए सहित)। वेतन के अतिरिक्त, नियमानुसार परिवहन भत्ते पर महंगाई भत्ते के साथ परिवहन भत्ता भी देय होगा।


उम्र सीमा -

वाक इन इंटरव्यू की तिथि को 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।


आवेदन की अंतिम तिथि -

सीनियर रेसिडेंट पद के लिए भर्ती हेतु ई.एस.आई.सी. अस्पताल रावाभाटा, रायपुर में आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 06/10/2025 है।


आवेदन कैसे करें -

सीनियर रेसिडेंट पद के लिए आवेदन दिनांक 06/10/2025 तक ईमेल ms-raipur@esic.nic.in में अपने सभी दस्तावेजों को तैयार करके पीडीएफ बनाकर भेज सकते हैं।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


चयन प्रक्रिया -

वाक इन इंटरव्यू मेडिकल शिक्षा एवं अनुभव के अंकों के आधार पर चयन सीनियर रेसिडेंट पद के लिए किया जायेगा।


विभागीय सूचना