कोरबा जिला के स्वास्थ्य विभाग में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) पदों की भर्ती
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा छत्तीसगढ़ द्वारा 102 महतारी एम्बुलेंस में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) के रिक्त 14 पदों में भर्ती के लिए आवेदन दिनांक 24/10/2025 तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रजगामार रोड कोरबा जिला कोरबा पिनकोड 495677 के पते पर डाक द्वारा स्पीड पोस्ट से आवेदन मंगाया गया है।
विभाग का नाम -
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा छत्तीसगढ़
पदों के नाम -
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी)
पदों की संख्या -
कुल 14 पद
अनारक्षित GENERAL / (UR) - 5
ओबीसी (OBC) - 2
अनुसूचित जाति (SC) - 1
अनुसूचित जनजाति (ST) - 6
महिला FEMALE - 6
दिव्यांग DISABLED (PWD) -
पदों के लिए योग्यता -
स्वास्थ्य विभाग कोरबा में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) पदों में भर्ती के लिए बारहवीं पास + महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता कोर्स + नर्सिंग एवं पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीयन होना निर्धारित किया गया है।
वेतन -
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) पदों के लिए वेतन प्रतिमाह 12346 रूपये दिया जायेगा।
उम्र सीमा -
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) पदों में भर्ती हेतु आवेदन के लिए उम्र सीमा अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए।
आवेदन की अंतिम तिथि -
कोरबा जिले के स्वास्थ्य विभाग में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) पदों में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 24/10/2025 तक है।
आवेदन कैसे करें -
दिनांक 24/10/2025 तक इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) पदों में भर्ती के लिए आवेदन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रजगामार रोड कोरबा जिला कोरबा पिनकोड 495677 के पते पर डाक द्वारा कार्यालयीन समय में आवेदन भेजें।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00
ओबीसी (OBC) - 00
अनुसूचित जाति (SC) - 00
अनुसूचित जनजाति (ST) - 00
महिला FEMALE - 00
दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00
चयन प्रक्रिया -
शैक्षणिक एवं विभागीय डिप्लोमा कोर्स का 85 प्रतिशत अंक + अनुभव का 15 अंक + कोरोना महामारी में 6 माह कार्य करने का अनुभव में 10 अंकों के आधार में मेरिट सूची तैयार करके चयन सूची जारी की जाएगी तत्पश्चात भर्ती पूर्ण की जाएगी।
0 Comments