छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग द्वारा साक्षर दूत के रिक्त पदों में भर्ती, योग्यता दसवीं पास

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सुकमा छत्तीसगढ़ द्वारा तीस ग्राम पंचायतों में असाक्षर लोगों को शिक्षा करने के लिए प्रौढ़ शिक्षा व्यवस्था के सफल संचालन के लिए 11 साक्षर दूत के रिक्त पदों में भर्ती के लिए दिनांक 15/10/2025 को अपने सभी प्रमाण पत्रों के मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ वाक इन इंटरव्यू निर्धारित समय में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।


cg shiksha vibhag 10th pass sakshar doot vacancy 2025


विभाग का नाम -

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सुकमा छत्तीसगढ़


पदों के नाम -

साक्षर दूत


पदों की संख्या -

कुल 11 पद

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 11

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


पदों के लिए योग्यता -

शिक्षा विभाग सुकमा द्वारा साक्षर दूत के रिक्त पदों में भर्ती के लिए योग्यता दसवीं पास + ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए अगर महिला स्वयं सेवी शिक्षक होगी तो उसको इस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।


वेतन -

शिक्षा विभाग सुकमा द्वारा साक्षर दूत को मासिक वेतन 5000 रूपये दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

साक्षर दूत पदों में भर्ती के लिए शिक्षा विभाग सुकमा द्वारा आवेदन हेतु उम्र सीमा अधिकतम 45 वर्ष होना चाहिए।


आवेदन की अंतिम तिथि -

शिक्षा विभाग सुकमा द्वारा साक्षर दूत भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 15/10/2025 है।


आवेदन कैसे करें -

दिनांक 15/10/2025 को साक्षर दूत भर्ती के लिए वाक इन इंटरव्यू में सभी दस्तावेजों के स्वयं द्वारा प्रमाणित छायाप्रति लेकर उपस्थित होना है।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


चयन प्रक्रिया -

सुकमा जिले के शिक्षा विभाग द्वारा साक्षर दूत पदों में भर्ती हेतु चयन के लिए दसवीं के प्राप्तांक का 70 प्रतिशत अंक एवं स्वयं सेवा शिक्षक के अनुभव के 10 अंक एवं साक्षात्कार के 20 अंकों के आधार पर चयन सूची जारी कर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।


विभागीय सूचना