छत्तीसगढ़ में गौधाम योजना, गौसेवा एवं चरवाहा पदों में भर्ती के लिए करें आवेदन
कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें नारायणपुर छत्तीसगढ़ द्वारा गौवंश पशुओं के संरक्षण संवर्धन एवं विस्थापन के लिए गौधाम योजना की स्वीकृति हुई है। जिसके लिए गौधाम संचालन के लिए आवेदन दिनांक 24/10/2025 तक कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें नारायणपुर माहका रोड कलेक्ट्रेट परिसर प्रथम तल कक्ष क्रमांक 80 जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ के पते पर डाक द्वारा आवेदन भेज सकते हैं।
विभाग का नाम -
कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें नारायणपुर छत्तीसगढ़
योजना एवं पद का नाम -
गौसेवा
चरवाहा
गौधाम योजना
पदों की संख्या -
कोई भी संस्था आवेदन कर सकते है।
पदों के लिए योग्यता -
गौसेवा के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव
नस्ल सुधार एवं संरक्षण में 3 वर्ष का अनुभव
पशुपालकों को प्रशिक्षण दिए जाने का अनुभव
जैविक खेती एवं खाद उत्पादन का अनुभव
हरा चारा उत्पादन का अनुभव
सामाजिक कार्य का अनुभव
वेतन -
चरवाहा एवं गौसेवक को प्रतिमाह तक 13 हजार रूपये तक वेतन दिया जायेगा।
आवेदन की अंतिम तिथि -
दिनांक 24/10/2025 तक इस योजना हेतु आवेदन भेजें।
आवेदन कैसे करें -
कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें नारायणपुर छत्तीसगढ़ द्वारा गौधाम संचालन के लिए चरवाहा एवं गौसेवक पदों हेतु आवेदन दिनांक 24/10/2025 तक कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें नारायणपुर माहका रोड कलेक्ट्रेट परिसर प्रथम तल कक्ष क्रमांक 80 जिला नारायणपुर पर भेज सकते हैं।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00
ओबीसी (OBC) - 00
अनुसूचित जाति (SC) - 00
अनुसूचित जनजाति (ST) - 00
महिला FEMALE - 00
दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00
चयन प्रक्रिया -
छत्तीसगढ़ जिला नारायणपुर पशु विभाग द्वारा मांगी गई उपरोक्त योग्यता एवं अनुभव के आधार पर चयन कर योजना के लिए पंजीकृत किया जायेगा।
0 Comments