शिक्षा विभाग जिला मुंगेली में स्पेशल एजुकेटर पद में भर्ती

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ द्वारा पीएम श्री विद्यालय में अंशकालिक स्पेशल एजुकेटर के रिक्त 2 पदों में भर्ती के लिए कार्यालय जिला मिशन समन्वयक रूम नंबर 210 समग्र शिक्षा मुंगेली कलेक्टोरेट परिसर मुंगेली में दिनांक 17/10/2025 तक स्पीड पोस्ट से डाक द्वारा आवेदन मांगे गए हैं जिसमे भर्ती सम्बन्धी सभी जानकारी लेकर स्पेशल एजुकेटर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।


mungeli shiksha vibhag special educator vacancy 2025


विभाग का नाम -

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला मुंगेली छत्तीसगढ़


पदों के नाम -

स्पेशल एजुकेटर

2 पद


पदों की संख्या -

अनारक्षित GENERAL / (UR) -

ओबीसी (OBC) -

अनुसूचित जाति (SC) - 1 पद

अनुसूचित जनजाति (ST) - 1 पद

महिला FEMALE -

दिव्यांग DISABLED (PWD) -


पदों के लिए योग्यता -

शिक्षा विभाग जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ द्वारा स्पेशल एजुकेटर पद में भर्ती के लिए योग्यता स्नातकोत्तर + बीएड + कार्य अनुभव अनिवार्य किया गया है।


वेतन -

स्पेशल एजुकेटर पद में संविदा भर्ती के लिए मासिक वेतन 20 हजार रूपये दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

स्पेशल एजुकेटर पद में संविदा भर्ती के लिए मुंगेली शिक्षा विभाग द्वारा उम्र सीमा अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए निर्धारित किया गया है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

स्पेशल एजुकेटर पद में संविदा भर्ती के लिए आवेदन हेतु अंतिम तिथि दिनांक 17/10/2025 तक है।


आवेदन कैसे करें -

दिनांक 17/10/2025 तक कार्यालय जिला मिशन समन्वयक रूम नंबर 210 समग्र शिक्षा मुंगेली कलेक्टोरेट परिसर मुंगेली के पते पर स्पेशल एजुकेटर पदों में भर्ती के लिए आवेदन भेजें।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


चयन प्रक्रिया -

स्पेशल एजुकेटर पद में चयन के लिए दसवीं बारहवीं के प्राप्तांक का 20 प्रतिशत अंक एवं बीएड का 50 प्रतिशत अंको के आधार पर मेरिट सूची तैयार करके चयन किया जायेगा।


विभागीय सूचना