शिक्षा विभाग जिला सक्ती में रिक्त पदों पर भर्ती
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सक्ती छत्तीसगढ़ द्वारा जिले के पीएमश्री स्कूलों में 10 हजार प्रतिमाह वेतनमान पर दस विद्यालयों के लिए संगीत में स्नातक और अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों से रिक्त 10 संगीत प्रशिक्षक पदों में भर्ती के लिए दिनांक 18/10/2025 तक सम्बंधित पीएमश्री विद्यालयों के प्रधान पाठक या प्राचार्य के पते पर आवेदन मंगाया गया है।
विभाग का नाम -
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सक्ती छत्तीसगढ़
पदों के नाम -
संगीत प्रशिक्षक
पदों की संख्या -
कुल 10 पद
अनारक्षित GENERAL / (UR) - 10 पद
ओबीसी (OBC) - 00
अनुसूचित जाति (SC) - 00
अनुसूचित जनजाति (ST) - 00
महिला FEMALE - 00
दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00
पदों के लिए योग्यता -
शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में संगीत प्रशिक्षक पदों में भर्ती के लिए योग्यता संगीत में स्नातक एवं कार्य अनुभव अनिवार्य किया गया है।
वेतन -
शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त संगीत प्रशिक्षक पदों के लिए वेतन 10 हजार रूपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।
उम्र सीमा -
संगीत प्रशिक्षक पदों के लिए भर्ती हेतु उम्र सीमा अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित किया गया है।
आवेदन की अंतिम तिथि -
सक्ती जिले के विद्यालयों में संगीत प्रशिक्षक पदों में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 18/10/2025 तक है।
आवेदन कैसे करें -
दिनांक 18/10/2025 तक सक्ती जिले के विद्यालयों में संगीत प्रशिक्षक पदों में भर्ती के लिए सम्बंधित पीएमश्री विद्यालयों के प्रधान पाठक या प्राचार्य के पते पर सभी दस्तावेजों के साथ दिए गए प्रारूप में आवेदन भरकर स्पीड पोस्ट से जमा करना है।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00
ओबीसी (OBC) - 00
अनुसूचित जाति (SC) - 00
अनुसूचित जनजाति (ST) - 00
महिला FEMALE - 00
दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00
चयन प्रक्रिया -
सक्ती जिले के विद्यालयों में संगीत प्रशिक्षक पदों में चयन के लिए स्नातक एवं अनुभव के अंकों के अनुसार चयन किया जायेगा।
0 Comments