महिला एवं बाल विकास जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ में रिक्त पद पर भर्ती

महिला एवं बाल विकास जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ में लैंगिक अपराधो को रोकने विभाग में मॉडल गाइडलाइन के लिए सपोर्ट पर्सन के रिक्त 1 पद में भर्ती किया जाना है जिसके लिए भर्ती से सम्बंधित सभी आवश्यक विभागीय जानकारी नीचे दी जा रही है जिसको पढ़कर सपोर्ट पर्सन पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।


mahila baal vikas vibhag mahasamund bharti vacancy 2025


विभाग का नाम -

महिला एवं बाल विकास जिला महासमुंद छत्तीसगढ़


पदों के नाम -

सपोर्ट पर्सन


पदों की संख्या -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 1 पद

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


पदों के लिए योग्यता -

महिला एवं बाल विकास जिला महासमुंद में सपोर्ट पर्सन में भर्ती के लिए योग्यता समाज शास्त्र मनोविज्ञान बालशास्त्र में स्नातकोत्तर और बाल शिक्षा और विकास एवं संरक्षण के क्षेत्र में 3 वर्ष कार्य अनुभव निर्धारित किया गया है।


वेतन -

सपोर्ट पर्सन में भर्ती के लिए महिला एवं बाल विकास जिला महासमुंद द्वारा निर्धारित प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

महिला एवं बाल विकास द्वारा सपोर्ट पर्सन में भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्र सीमा अधिकतम 45 वर्ष है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

महिला एवं बाल विकास जिला महासमुंद द्वारा सपोर्ट पर्सन में भर्ती के लिए आवेदन हेतु अंतिम तिथि दिनांक 25/10/2025 तक है।


आवेदन कैसे करें -

दिनांक 25/10/2025 तक सपोर्ट पर्सन में भर्ती के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ के पते पर डाक द्वारा स्पीड पोस्ट से दिए गए प्रारूप में पूर्णतः भरे हुए आवेदन को सभी दस्तावेजों के साथ भेजना है।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


चयन प्रक्रिया -

स्नातकोत्तर एवं अनुभव के अंकों तथा साक्षात्कार के अंकों के आधार पर चयन सपोर्ट पर्सन पद के लिए किया जायेगा।


विभागीय सूचना